अमेरिका के बोस्टन में आयोजित मैराथन दौड़ में विस्फोट, 3 मरे

0

वाशिंगटन/बोस्टन| अमेरिका के बोस्टन शहर में आयोजित एक मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के दौरान सोमवार दोपहर हुए दो शक्तिशाली विस्फोटों में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 141 अन्य घायल हो गए। ‘बोस्टन ग्लोब’ समाचार पत्र के मुताबिक, बोस्टन के बैक बे खंड में विस्फोट के बाद कुछ लोगों को सड़कों पर गिरा हुआ और कुछ को बेहोशी की हालत में पाया गया जबकि कुछ लोगों को गम्भीर चोटें आई थीं।

पुलिस के दो सूत्रों ने बताया कि मृतकों में एक आठ वर्षीय लड़का भी शामिल है। शिशु अस्पताल ने बताया कि जिन लोगों का उपचार किया गया है उनमें दो, सात, नौ, और 12 साल के एक-एक बच्चे भी शामिल हैं।
सीटीवी न्यूज के मुताबिक, दहशत का माहौल उस वक्त फैल गया जब फोटो ब्रिज के नजदीक बोयलस्टोन स्ट्रीट से 90 मीटर की दूरी पर दूसरा विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में दर्शकों और धावकों को चोटें आई हैं।
दौड़ के दौरान तैनात चिकित्सक और नेशनल गार्ड के सदस्यों ने घायलों तक पहुंचने और उनका उपचार करने के लिए दर्शकों को घेरने के लिए लगाए गए घेरे को हटाया। बोस्टन पुलिस आयुक्त एड डेविस ने सोमवार रात बताया कि मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।
सीएनएन के मुताबिक अस्पताल ने 141 घायलों का उपचार किए जाने की पुष्टि की है, जिनमें से 17 की हालत नाजुक हैं और 25 गम्भीर रूप से घायल हैं। इन घायलों में आठ बच्चे भी शामिल हैं।