पुंछ में भारतीय सैनिकों पर हमले से भारत और पाकिस्‍तान की शांति वार्ता पर असर पड़ना तय माना जा रहा है। लेकिन अमेरिका ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पांच भारतीय सैनिकों की हत्या पर चिंता जताते हुए कहा है कि कश्मीर मुद्दे पर द्विपक्षीय वार्ता की गति, दायरे और स्वरूप को भारत और पाकिस्तान को ही तय करना है।अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने…

पुंछ में भारतीय सैनिकों पर हमले से भारत और पाकिस्‍तान की शांति वार्ता पर असर पड़ना तय माना जा रहा है। लेकिन अमेरिका ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पांच भारतीय सैनिकों की हत्या पर चिंता जताते हुए कहा है कि कश्मीर मुद्दे पर द्विपक्षीय वार्ता की गति, दायरे और स्वरूप को भारत और पाकिस्तान को ही तय करना है।अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा, ‘हमें इन अपुष्ट खबरों के बारे में पता चला है और हम नियंत्रण रेखा पर किसी भी तरह की हिंसा से चिंतित हैं।’ उनसे पुंछ सेक्टर में हुए हमले के बारे में पूछा गया था।बता दें कि बीते सोमवार को देर रात घात लगाकर किए गए हमले में पांच भारतीय सैनिकों की मौत हो गई।जेन ने कहा, ‘कश्मीर पर हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। हमारा आज भी यही मानना है कि कश्मीर मुद्दे पर वार्ता की गति, दायरे और स्वरूप के बारे में भारत और पाकिस्तान को ही फैसला करना है। हम उम्मीद करते हैं कि भारत और पाकिस्तान उन कदमों को जारी रखेंगे जो उन्होंने हाल ही में अपने द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के लिए उठाए हैं।’

By parshv