न्यूयॉर्क। फिलाडेल्फिया से बोस्टन कॉरिडोर तक बड़े और छोटे शहरों में रहने वाले 3.5 करोड़ लोग सोमवार को अपने घरों में कैद हो गए। यहां आए शक्ितशाली और संभवत: ऐतिहासिक तूफान में करीब तीन फुट बर्फ का ढेर लग गया।
उत्तरपूर्वी अमेरिका में हुई इस जबरदस्त बर्फबारी की वजह से पांच हजार उड़ानों को रद्द करना पड़ा। स्कूलों और बिजनेस स्टेबलिशमेंट्स को जल्दी बंद कर दिया गया। न्यूयॉर्क के मेयर ने चेताया है कि यह इतिहास में सबसे प्रचंड तूफान का रूप ले सकता है। इसके चलते इमरजेंसी लगाई गई है।
इससे न्यूयॉर्क और न्यू इंग्लैंड के कुछ हिस्सों के जनजीवन बिल्कुल ठहर जाने की आशंका है। अमेरिका के पूर्वी तट के राज्यों में अधिकारियों ने लोगों को घरों में रहने को कहा है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने न्यूयॉर्क और बोस्टन सहित न्यूजर्सी से लेकर कनाडा की सीमा तक बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की है।
न्यूयार्क राज्य के गवर्नर एंड्यू कुमो ने कहा कि बिग ऐपल और लॉन्ग द्वीप में नेशनल गार्ड को एहतियातन तैनात कर दिया गया है। वाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन अर्नेस्ट ने कहा कि भारत दौरे पर हैं अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को इस तूफान की जानकारी दे दी गई है।