इमालवा – वाशिंगटन । बोस्टन में हुए विस्फोटों के तत्काल बाद कराई गयी रायशुमारी में आधे अमेरिकी नागरिकों का मानना है कि आने वाले दिनों में कोई आतंकवादी हमला हो सकता है।
यह रायशुमारी गैलप ने कराई है। बोस्टन विस्फोटों में तीन लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। गैलप ने कहा कि ताजा रायशुमारी में शामिल किए गए लोगों में से 51 प्रतिशत नागरिकों का मानना था कि आतंकवादी हमला होने की अधिक आशंका है।
गैलप ने कहा कि 9/11 हमले के 10 साल पूरा होने के बाद अगस्त 2011 में करायी गयी रायशुमारी में 38 प्रतिशत लोगों ने आतंकवादी हमला होने की आशंका जतायी थी, जबकि इस ताजा रायशुमारी में ऐसी आशंका जताने वाले लोगों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुयी है।
गैलप ने कहा कि मौजूदा सर्वेक्षण से बोस्टन मैराथन विस्फोटों के बाद लोगों की चिंताएं परिलक्षित होती हैं। इसके साथ राष्ट्रपति और सांसदों को भेजे गए विषैला पदार्थ राइसिन लगे पत्रों के पकड़ में आने के बाद भी लोगों की आशंकाएं बढ़ी हैं।
गैलप सर्वे के अनुसार 12 प्रतिशत अमेरिकी नागरिकों का मानना है कि अगले कुछ हफ्तों में कोई आतंकवादी हमला हो सकता है। गैलप का यह सर्वेक्षण 24-25 अप्रैल को कराया गया।
गैलप ने कहा कि इसी सर्वेक्षण में यह बात सामने आई कि 70 प्रतिशत अमेरिकी नागरिक संघीय सरकार द्वारा भविष्य में आतंकवादी गतिविधियों से अपनी सुरक्षा किए जाने को लेकर आश्वस्त हैं।
सर्वेक्षण कराने वाली एजेंसी ने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों से अपनी सुरक्षा को लेकर अभी 70 प्रतिशत लोगों का अमेरिकी सरकार में भरोसा है, जबकि 2011 में करीब 75 प्रतिशत लोगों ने ऐसा भरोसा जताया था, हालांकि 2006 में 73 प्रतिशत लोगों ने ऐसा भरोसा जताया था।