भारत ने दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) में सम्मिलित राष्ट्रों से आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लडऩे का आह्वान किया है। भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आसियान के रक्षा मंत्रियों की बैठक (एडीएमएम प्लस) को संबोधित कहा, हमें आतंकवाद की निंदा और भत्र्सना करने में पूरी तरह से स्पष्ट होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद एक अंतरराष्ट्रीय समस्या है और इसके खिलाफ सामूहिक रूप से सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, आतंकवादी समूहों की अंतरराष्ट्रीय सक्रियता, विदेशी लड़ाकों की छाया और आतंकवादी समूहों को आश्रय, धन और प्रोत्साहन देने वाले गैर- जिम्मेदार देशों के खिलाफ एकजुट होकर व्यापक कार्रवाई करने की आवश्यकता है। उन्होंने आतंकवाद पर भारत की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को दोहराते हुए कहा, आतंकवाद हर जगह एक बड़ा खतरा है। अ‘छा आतंकवाद नाम की कोई चीज नहीं होती है।