इराक की राजधानी बगदाद में पिछले कुछ घंटों में कहर बरपा है, यहां एक के बाद एक हुए 6 कार ब्लास्ट में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है और 65 लोगों के घायल होने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो इन ब्लास्ट के पीछे शिया और सुन्नी समुदाय के बीच विवाद बताया जा रहा है।वहां की समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक आंतरिक मंत्रालय ने जानकारी दी…
इराक की राजधानी बगदाद में पिछले कुछ घंटों में कहर बरपा है, यहां एक के बाद एक हुए 6 कार ब्लास्ट में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है और 65 लोगों के घायल होने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो इन ब्लास्ट के पीछे शिया और सुन्नी समुदाय के बीच विवाद बताया जा रहा है।वहां की समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक आंतरिक मंत्रालय ने जानकारी दी कि पहला विस्फोट बगदाद के उत्तरी जिले कधिमिया में हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि नौ लोग घायल हो गए। बता दें कि शिया नेतृत्व वाली सरकार और सुन्नी समुदाय के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच ये विस्फोट हो रहे हैं ।पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि सदर शहर के पड़ोस में एक बस स्टॉप पर हुए विस्फोट में कम से कम सात लोग मारे गए और 20 लोग घायल हो गए। यह पहला ब्लास्ट था। अधिकारियों ने बताया कि बगदाद, किरकुक और तरमिया शहरों में कल 11 बम विस्फोट हुए हैं। अभी तक किसी समूह ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।दूसरा विस्फोट न्यू बगदाद जिले में हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए, जबकि तीसरा धमाका अल मशतल जिले में हुआ यहां एक व्यक्ति की मौत हो गई और 13 घायल हो गए। अधिकारी के मुताबिक कार विस्फोट जाफ्रानिया, सद्र शहर और सेदिया में भी हुए जिनमें पांच लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए।यूएन असिस्टेंस मिशन फॉर इराक के मुताबिक अप्रैल 2008 में इराक में हुई हिंसा के दौरान 712 लोगों की मौत हो गई थी जो कि अब तक की सबसे बड़ी मानवीय क्षति है।इराक में शिया और सुन्नी समुदाय के बीच ऐसी खूनी झड़पें समय-समय पर देखने को मिलती रही हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि अब हालात पर काबू पा लिया गया है और पूरा बगदाद इस समय हाई अलार्ट पर है।