पीएम मोदी की सेहत का राज आप जानना चाहते हैं? वे रोज 1-2 किलो गालियां खाते हैं, यही उनकी सेहत का राज है! यह बात खुद पीएम मोदी ने लंदन के टाउनहॉल में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कही.
लंदन के टाउनहॉल इवेंट में बुधवार को जब एक श्रोता ने उनसे उनकी सेहत का राज पूछा तो पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 20 साल से वह रोज 1-2 किलो गालियां खां रहे हैं… ‘गालियां’, उनके यह शब्द कहते है दर्शकों का शोर उमड़ पड़ा. ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगने लगे.
आलोचना का सकारात्मक इस्तेमाल
पीएम मोदी अपनी वाकपटुता से श्रोताओं को अपना कायल बनाते रहे हैं. उन्होंने अपनी आलोचना का सकारात्मक इस्तेमाल करते हुए 2014 के लोकसभा चुनाव में इस पर खूब सहानुभूति पाई है. उनकी लोकप्रियता बढ़ने की एक वजह यह भी रही है कि वे लोगों को यह बताते रहे कि देखो मीडिया का, बुद्धिजीवी तबके का एक वर्ग उन्हें कितनी गालियां देता है. उनके इस तरह के बयान से एक बड़े वर्ग की सहानुभूति उनके प्रति और बढ़ जाती है.