कंडोम पर सुझाव दो, 5.5 करोड़ जीतो

0

ह्यूस्टन । नई पीढ़ी के कंडोम कैसे हों? बिल गेट्स ने इसका सबसे सही जवाब देने वाले को 10 लाख डॉलर (5.5 करोड़ रूपए) इनाम देने की घोषणा की है।
सही जवाब से मतलब?
शर्त है कि सुझाव प्रैक्टिकल होना चाहिए, यानी जवाब के मुताबिक कंडोम बनाना संभव होना चाहिए। साथ ही कम खर्च और गर्भावस्था व सेक्स संबंधी बीमारियां रोकने में सक्षम होना चाहिए।
 
क्या चाहते हैं बिल गेट्स?: इनका बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन है जो धर्मार्थ कार्य करता है। ये यौन संक्रामक बीमारियों को दूर करने की दिशा में कदम उठाना चाहते हैं।
 
जवाब कहां भेजना है?
सुझाव जीआरएएनडीसीएचएएलएलईएनजीई डॉट ओआरजी पर भेजे जा सकते हैं।