कट्टरपंथियों का विरोध करने के लिए दुनिया भर में नए-नए तरीके अजाए जा रहे है लेकिन ट्यूनिशिया की अमीना ने कुछ ऐसा किया है जिससे दुनियाभर में मच गया है हड़कंप।19 साल की इस लड़की ने टॉपलेस होकर कट्टरपंथियों को चुनौती देने के लिए F*^K YOUR MORALS लिखकर उस तस्वीर को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर डाला है। इस हरकत के बाद लड़की को दिगामी हालत खराब होने का… कट्टरपंथियों का विरोध करने के लिए दुनिया भर में नए-नए तरीके अजाए जा रहे है लेकिन ट्यूनिशिया की अमीना ने कुछ ऐसा किया है जिससे दुनियाभर में मच गया है हड़कंप।19 साल की इस लड़की ने टॉपलेस होकर कट्टरपंथियों को चुनौती देने के लिए F*^K YOUR MORALS लिखकर उस तस्वीर को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर डाला है। इस हरकत के बाद लड़की को दिगामी हालत खराब होने का हवाला देते हुए उसे पागल खाने भिजवा दिया।हालांकि अमीना को इस हरकत के बाद भारी मात्रा मे समर्थन मिल रहा है। यूरोप और दूसरे देशों में अमीना के समर्थन में लड़कियां भारी मात्रा में सड़कों पर उतर आई हैं। उसकी इस हरकत के खिलाफ फतवा भी जारी किया गया है और उसे कोड़े मारकर जान से मारने की धमकी दी गई है।