पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने तीसरी ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यशाला बलूचिस्तान’’ में भाग ले रहे लोगों के साथ वार्ता के दौरान कहा कि उनकी सेना आंतरिक एवं बाहरी चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने कहा, ‘‘आंतरिक एवं बाहरी चुनौतियों से निपटने के लिए समग्र राष्ट्रीय प्रतिक्रिया की आवश्यकता है और हमारी सेना सरकार की अन्य संस्थाओं के समन्वय से इस प्रतिक्रिया को संभव बनाने में पूरी तरह लगी हुई है।’’ उन्होंने दोहराया कि बलूचिस्तान की समृद्धि पाकिस्तान की समृद्धि से संबद्ध है।