कराची: रिक्‍शे में बम ब्‍लास्‍ट, 3 की मौत और 6 घायल

0

पाकिस्तान फिर एक बम के धमाके से दहल उठा, गुरुवार की रात कराची शहर में हुए इस ब्‍लास्‍ट में तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।इस जबरदस्‍त ब्‍लास्‍ट के बारे में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लोधी इलाके की मुजफ्फराबाद कॉलोनी में एक केबल ऑपरेटर के कार्य… कराची: रिक्‍शे में बम ब्‍लास्‍ट, 3 की मौत और 6 घायल

पाकिस्तान फिर एक बम के धमाके से दहल उठा, गुरुवार की रात कराची शहर में हुए इस ब्‍लास्‍ट में तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।इस जबरदस्‍त ब्‍लास्‍ट के बारे में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लोधी इलाके की मुजफ्फराबाद कॉलोनी में एक केबल ऑपरेटर के कार्यालय के बाहर खड़े रिक्शे में बम रखा गया था, जिसमें रिमोट कंट्रोल के जरिए देर रात दो बजे विस्फोट किया गया। पुलिस ने बताया कि इस विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। हताहतों को निकट के एक अस्पताल ले जाया गया है।इस बीच पुलिस ने बताया कि जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता परवीन रहमान की गत बुधवार को हुई हत्या में शामिल प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का शीर्ष कमांडर कारी बिलाल मांघोपीर इलाके में गोलीबारी में मारा गया। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान कल छह अन्य तालिबान आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था।      अधिकारियों ने दावा किया कि गिरफ्तार आतंकवादियों में शिया बहुल अब्बास कस्बे में बम धमाके का एक मास्टरमाइंड भी शामिल है। इस धमाके में करीब 50 लोग मारे गए थे।