अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के निधन पर शोक और भारत की जनता के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए बुधवार को कहा कि उनके कार्यकाल में भारत-अमरीका के संबंधों में अभूतपूर्व वृद्धि हुई तथा दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग बढ़ा।
ओबामा ने भेजे अपने शोक संदेश में कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम के निधन पर अमरीका की जनता की ओर से वह भारत के लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। एक वैज्ञानिक एवं राजनेता के रूप में डॉ कलाम देश के सबसे कामयाब नेता बने और देश-विदेश में अत्यधिक प्रतिष्ठा अर्जित की। अमरीका के राष्ट्रपति ने कहा कि भारत-अमरीका के मजबूत संबंधों के पैरोकार डॉ कलाम ने दोनों देशों के अंतरिक्ष कार्यक्रमों के बीच सहयोग को बढ़ाया और 1962 में अमरीका की यात्रा के दौरान नासा के साथ संपर्क स्थापित किए।
ओबामा ने कहा, भारत के 11वें राष्ट्रपति के रूप में उनके कार्यकाल में भारत-अमरीका संबंधों में अभूतपूर्व वृद्धि हुई। जनता के राष्ट्रपति के नाम से विख्यात हुए डॉ कलाम ने समर्पित भाव से जनसेवा करते हुए लाखों भारतीयों को प्रेरित किया और दुनिया भर से प्रशंसा पाई।
अमरीका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने मंगलवार को 10, राजाजी मार्ग पर जाकर डॉ कलाम के पार्थिव शरीर पर ओबामा की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित किए थे। डॉ. कलाम का सोमवार की शाम शिलांग में भारतीय प्रबंधन संस्थान में व्याख्यान देते समय दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया था।