कश्मीर मुद्दे पर भारत को एक बार फिर उकसाते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि भारत अगर कश्मीरी लोगों के आजादी के संघर्ष की आतंकवाद से बराबरी करता है तो वह ‘गलती’ पर है।
पाकिस्तान कश्मीर के लिए प्रतिबद्ध है
शरीफ ने अपनी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की कार्यकारिणी की एक बैठक के दौरान कहा,‘‘भारत अगर स्वतंत्रता की लड़ाई को आतंकवाद के बराबर मानता है तो यह उसकी गलती है।’’ शरीफ ने कहा कि कश्मीरी आत्मनिर्णय के अपने अधिकार के लिए लड़ रहे हैं और पाकिस्तान उन्हें समर्थन देता रखेगा। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान कश्मीर के लिए प्रतिबद्ध है।दुनिया में कोई भी ताकत हमें कश्मीरियों की आजादी की लड़ाई का समर्थन करने से नहीं रोक सकती।’’
इमरान खान की इस्लामाबाद को बंद करने की धमकी
शरीफ की यह टिप्पणियां 18 सितंबर को उरी आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न तनाव की पृष्ठभूमि में आई है। उरी हमले के बाद भारत ने नियंत्रण रेखा के पाक अधिकृत क्षेत्र में स्थित आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमले किए थे।शरीफ ने भारत के साथ तनाव पर चर्चा करने के लिए पिछले हफ्ते कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की थी, संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था और राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में शिरकत की थी। आज की यह बैठक उनकी पार्टी में इस बात को लेकर चल रहे विचार विमर्श के बीच आयोजित की गई कि इमरान खान की 30 अक्तूबर को राजधानी इस्लामाबाद को बंद करने की धमकी से किस तरह से निपटा जाए। खान ने शरीफ परिवार द्वारा कथित भ्रष्टाचार को लेकर यह धमकी दी है।