चंडीगढ़ में जन्मे श्रीनिवासन बनेंगे अमेरिका में एशियाई मूल के पहले न्यायाधीश

0

इमालवा – वाशिंगटन | भारतीय मूल के अमेरिकी कानूनविद श्रीकांत ‘श्री’ श्रीनिवासन को प्रतिष्ठित अमेरिकी अपील न्यायालय का न्यायाधीश बनाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। भारत के चंडीगढ़ में जन्मे श्रीनिवासन अमेरिका की राजधानी में दक्षिण एशियाई मूल के पहले न्यायाधीश होंगे।
अमेरिका के वर्तमान प्रधान उप महाधिवक्ता श्रीनिवासन को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ‘अग्रणी’ न्यायविद् कहा है। श्रीनिवासन के अमेरिका के दूसरे सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाए जाने का प्रस्ताव बुधवार को सीनेट की न्यायिक समिति की बैठक में रखा गया। रिपब्लिकन सीनेटरों ने हालांकि इसका हल्का विरोध किया।
श्रीनिवासन के नाम पर अगर मुहर लग जाती है तो वह संघीय न्यायाधीश के लिए नामित होने वाले तीसरे दक्षिण एशियाई होंगे। इससे पहले श्रीनिवासन ने अपने वर्तमान पद पर अगस्त 2011 में एक अन्य भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक नील कुमार कात्याल का स्थान लिया था।
सीनेट की न्यायिक समिति में बुधवार को शामिल होने वाले रिपब्लिकन ओरिन हैच ने इशारा किया कि वह श्रीनिवासन को मत दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह श्रीनिवासन से प्रभावित हैं। हैच ने कहा, “मुझे लगता है कि आप अपील न्यायालय के न्यायाधीशों की एक बेहतरीन सर्किल बनाने वाले हैं।”
एक अमेरिकी समाचार पत्र ‘यूएसए टुडे’ के अनुसार, श्रीनिवासन ने कानून के प्रति पारंपरिक रूप से उदार दृष्टिकोण का परिचय दिया है। समाचार पत्र ने श्रीनिवासन के बारे में जोर देकर कहा है कि वह खुले दिमाग के तथा निष्पक्ष व्यक्ति हैं।
अमेरिका के एक अन्य समाचार पत्र ‘वाशिंगटन पोस्ट’ के मुताबिक श्रीनिवासन के नाम पर मतदान के लिए अभी दिन का निर्धारण नहीं हुआ है और शायद कुछ सप्ताह बाद ही होगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय श्रीनिवासन की नियुक्ति के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए है। पूर्व महाधिवक्ताओं और उच्चाधिकारियों द्वारा भेजे गए पत्र भी श्रीनिवासन के पक्ष हैं।
श्रीनिवासन का जन्म चंडीगढ़ में हुआ लेकिन वह पले-बढ़े कंसास के लारेंस में। उन्होंने अपनी स्नातक डिग्री स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से 1989 में विशिष्टता के साथ हासिल की। इसके बाद 1995 में उन्होंने स्टैनफोर्ड लॉ स्कूल से जेडी की डिग्री भी विशिष्टता के साथ पूरी की। यहां उन्हें ‘ऑर्डर ऑफ द क्वाफ’ चुना गया और उन्होंने वहां स्टैनफोर्ड लॉ रिव्यू पत्र का संपादन भी संभाला।
श्रीनिवासन ने स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए की डिग्री भी हासिल की।
श्रीनिवासन को वर्ष 2003 में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘अटार्नी जनरल अवार्ड’ दिया गया तथा 2005 में उन्हें ‘ऑफिस ऑफ द सेक्रेटरी ऑफ डिफेंस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।