चीन में कुदरत की डरा देने वाली ताकत नजर आ रही है। चीन में 20 अप्रैल को आए भूकंप की खौफनाक तस्वीरें पहली बार दुनिया के सामने आईं है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि जब कुदरत की ताकत के आगे इंसान बौना है। ये तस्वीरें खुद चीन की सरकार ने जारी की हैं। रिक्टर स्केल पर सात की तीव्रता के भूकंप ने चीन को हिला कर रख दिया था। घर, स्कूल, दफ्तर हर जगह सिर्फ अफरा तफरी दिख रही है।
लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं। भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लोगों को भागने का भी मौका नहीं मिला। मलवा लोगों के ऊपर गिर रहा है। पल भर में सबकुछ तबाह हो गया।वहीं ऑस्ट्रेलिया में करीब 50 साल पुरानी एक इमारत को गिराया गया। ये मंजर भी किसी तबाही से कम नहीं था। बहुमंजिला इमारत को गिराने के लिए विस्फोटकों का सहारा लिया लेकिन ये एक तरफ झुककर अटक गया और साथ ही अटक गई इंजीनियर्स की सांसे।
आखिरकार एक बड़े क्रेन की मदद से बिल्डिंग को गिराने में सफलता हाथ लगी। पल भर में बहुमंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई। हर तरफ मलबा ही मलबा नजर आने लगा। इस पूरी कवायद के दौरान बेहद सतर्कता बरती गई और इसमें करीब 100 किलोग्राम विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया। इसके बावजूद इमारत गिरी नहीं और एक तरफ झुक गई। बाद में इसे डेमोलिशन एक्सपर्ट ने भारी जैकहैमर के जरिए गिराने में कामयाबी हासिल की। इस पूरी कवायद में करीब एक घंटे से भी ज्यादा वक्त लगा।

पहाड़ी इलाकों में एवलांच की कई खौफनाक तस्वीरें आपने देखी होगी लेकिन क्या आपने मैदानी इलाकों में कभी बर्फ की बाढ़ देखी है। नार्थ अमेरिका के मिनेसोटा में जो कुछ कैमरे में कैद हुआ वो बेहद हैरतअंगेज था। पूरी तरह जम चुके मिली लैक्स झील का बर्फ अचानक मैदानी इलाकों की तरफ बढ़ने लगा। करीब 24 इंच मोटी बर्फ की लहरें कितनी खतरनाक हो सकती है। बर्फ की बाढ में कई घर तबाह हो गए। हजारों लोग बेघर हो गए।