दक्षिण पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत में आए 7.0 तीव्रता के जबर्दस्त भूकंप में कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों अन्य घायल हो गए। इससे बड़े पैमाने पर तबाही हुई है।चाइना अर्थक्वेक नेटवक्र्स सेंटर (सीईएनसी) के अनुसार दक्षिण पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत में यान शहर की लुशान काउंटी में आज सुबह स्थानीय समयानुसार आठ बजकर दो मिनट पर भूकंप आया। भूकम्…
दक्षिण पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत में आए 7.0 तीव्रता के जबर्दस्त भूकंप में कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों अन्य घायल हो गए। इससे बड़े पैमाने पर तबाही हुई है।चाइना अर्थक्वेक नेटवक्र्स सेंटर (सीईएनसी) के अनुसार दक्षिण पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत में यान शहर की लुशान काउंटी में आज सुबह स्थानीय समयानुसार आठ बजकर दो मिनट पर भूकंप आया। भूकम्प का केन्द्र 30.3 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 103.0 डिग्री पूर्वी देशांतर में 13 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। चीन के सरकार संचालित टेलीविज सीसीटीवी ने बताया कि भूकंप से कम से कम 72 लोगों की मौत हुई है और 600 अन्य घायल हुए हैं।दूसरी ओर, अधिकारियों ने कहा कि घायलों की संख्या एक हजार से उपर हो सकती है। सिचुआन में वर्ष 2008 में आए 8 तीव्रता के भूकंप में 90 हजार से अधिक लोगों की जान गई थी। प्रांत भूकंप संभावित किंघाई-तिब्बत पठार में तिब्बत के करीब स्थित है। सीसीटीवी पर प्रसारित दृश्यों में दिखाया गया है कि इमारतों को जबर्दस्त नुकसान पहुंचा है। सिचुआन की राजधानी चेंगडू के लोगों ने भी भूकंप महसूस किया जो यान से करीब 140 किलोमीटर दूर है। चेंगदू हवाई अड्डे को भी नुकसान पहुंचा है और इस कारण यह बंद कर दिया गया है।शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार चेंगदू के एक निवासी ने बताया कि वह एक इमारत की 13वीं मंजिल पर था। उसने देखा कि इमारत करीब 20 सेकंड तक हिलती रही और पास की इमारतों की टाइलें उखड़कर गिर पड़ीं। सिचुआन प्रांत की लेशान काउंटी और पास के चोंगपिंग क्षेत्र के लोगों ने भी भूकंप महसूस किया । इसके अलावा गुइझू, गानसू, शांक्सी और युन्नान प्रांतों में भी भूकंप महसूस किया गया। सैन्य सूत्रों ने बताया कि भूकंप प्रभावित क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य के लिए 2000 से अधिक सैनिक भेजे गए हैं। यह सैनिक चेंगडू मिलिटरी एरिया कमांड (एमएसी) के हैं।इस बीच, हालात का जायजा लेने के लिए चेंगदू एमएसी के दो हेलीकॉप्टरों ने जियाजियांग काउंटी से उड़ान भरी। भूकंप के बाद क्षेत्र मैं 4.0 तीव्रता से उपर के कई अन्य झटके भी महसूस किए गए।