जापान ने आपातकाल हटाए जाने के एक सप्ताह बाद सोमवार से देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के स्तर को मापने के लिए एंटीबॉडी परीक्षण शुरू कर दिया है। इनमें बिना लक्षण वाले मामले भी शामिल हैं। जापान की क्योदो समाचार एजेंसी के अनुसार टोक्यो, ओसाका और मियागी में 20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के करीब 10,000 लोगों का परीक्षण किया जाएगा।
अधिकारियों को उम्मीद है कि इस परीक्षण से डॉक्टर यह पता लगा सकेंगे कि देश में कितने लोगों को टीकाकरण की आवश्यकता होगी। जापान में अभी तक कोरोना वायरस से 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 17500 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित है। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने 25 मई को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित होने वाले लोगों की की संख्या में कमी आने के बाद देश के सभी क्षेत्रों में लगाए गए आपातकाल को हटा दिया था।