जापान में रेमडेसिवीर से होगा कोरोना मरीजों का इलाज, सरकार ने दवा को दी मंजूरी

0

दुनिया में कोरोना वायरस का कहर देखा जा रहा है. कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में कई देश लगे हुए हैं. इस बीच जापान ने गिलीड साइंसेज की दवा रेमडेसिवीर को कोविड-19 की दवा के रूप में मंजूरी दी है.

जापान ने कोविड-19 के इलाज के लिए गिलीड साइंसेज कंपनी की रेमडेसिवीर दवा को मंजूरी दे दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि यह देश में बीमारी के लिए आधिकारिक तौर पर अधिकृत दवा है. जापान ने इस दवा पर तीन दिन में ही फैसला ले लिया.

तीन दिन पहले अमेरिकी दवा निर्माता ने इसके लिए मंजूरी मांगी थी. कोरोना वायरस के कारण होने वाली बीमारी के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन के जरिए मडेसिवीर को पिछले सप्ताह अधिकृत किया गया था. वहीं इससे पहले अमेरिका के एफडीए ने रेमडेसिवीर दवा को हरी झंडी दी थी.

अमेरिका ने भी कोविड-19 के इलाज में इस दवा के अहम बताया है. इस दवाई की ओर दुनिया उम्मीदों से देख रही है. दरअसल, इस दवा को इबोला को खत्म करने के लिए बनाया गया था. अब यह कोरोना वायरस के मरीजों को ज्यादा जल्दी ठीक कर रही है. अमेरिका के वैज्ञानिकों का कहना है कि इस दवा की सफलता से कोरोना को हराने के लिए हमें नई उम्मीद मिल गई है.