वियतनाम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व उत्तर कोरिया के किंग किम जोंग उन के बीच दूसरे शिखर समिट की वार्ता शुरू हो गई। हनोई में हो रही इस बैठक दौरान बातचीत से पहले दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से हाथ मिलाए। बता दें कि किम ट्रेन से यात्रा कर ट्रंप से मिलने वियतनाम पहुंचे हैं । इस मुलाकात के मद्देनजर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।
हनोई रवाना होते वक्त ट्रंप ने ट्वीट कर किम के साथ बातचीत सफल होने की बात कही थी। ट्रंप ने यह भी कहा कि पूरी तरह से परमाणु हथियार खत्म करने के बाद उत्तर कोरिया तेजी से आर्थिक शक्ति का केंद्र बन जाएगा। मुझे उम्मीद है किम समझदारी भरा फैसला लेंगे। ट्रंप मंगलवार देर रात हनोई पहुंचे, जहां उनका जबरदस्त भीड़ ने स्वागत किया। यहां भव्य स्वागत के बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए हनोई में शानदार स्वागत और लोगों द्वारा प्यार के लिए धन्यवाद दिया।
वहीं किम, चीन के रास्ते अपनी राजधानी प्योंगयांग से दो दिन की रेल यात्रा करते हुए हनोई पहुंचे। इस रेल यात्रा में उन्होंने लगभग 3,000 किलोमीटर (1,850 मील) की यात्रा सम्पन्न की। ट्रंप ने वियतनाम को दुनिया के कुछ स्थानों की तरह संपन्न देश बताते हुए कहा कि उत्तर कोरिया भी उनमें से बहुत जल्द एक होगा क्योंकि मेरे मित्र किम जोंग उन के लिए इस बार अच्छा मौका है. हमें इस बात का जल्द ही पता चल जाएगा।
इस सम्मेलन और उत्तर कोरिया के साथ चलने पर अमेरिका में डेमोक्रेट पार्टी द्वारा सोशल मीडिया पर राजनीति तेज हो गई है। जिसके बाद ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर कोरिया के साथ मुझे क्या करना चाहिए ये डेमोक्रेट पार्टी के लोगों को बात बंद करके, खुद से पूछना चाहिए कि उन्होंने ओबामा के आठ सालों के समय ‘यह’ क्यों नहीं किया। बता दें कि उत्तर और दक्षिण कोरिया दोनों अप्रैल 2018 में हुए अपने शिखर सम्मेलन के बाद से इस शांति समझौते पर जोर दे रहे हैं।