वॉशिंगटन।अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट के बाद मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिके पायना नीटो ने अपनी यूएस यात्रा रद्द कर दी है। ट्रंप का कहना था कि यदि मैक्सिको दोनों देशों की सीमा पर विशाल दीवार के निर्माण के लिए पैसे देना नहीं चाहता तो वहां के राष्ट्रपति को वॉशिंगटन यात्रा रद्द कर देनी चाहिए।
पायना नीटो ने ट्विटर पर कहा कि ‘मैंने व्हाइट हाउस को सूचित कर दिया कि अगले मंगलवार को वाशिंगटन में ट्रंप के साथ निर्धारित बैठक में शामिल नहीं होऊंगा।’ ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा था, ‘अगर मैक्सिको इस बेहद जरूरी दीवार के निर्माण के लिए पैसे नहीं देना चाहता तो अच्छा होगा कि आगामी बैठक रद्द कर दी जाए।’ पायना नीटो 31 जनवरी को वाशिंगटन की यात्रा करने वाले थे। इससे पहले नीटो ने कहा था, ‘मैक्सिको दीवारों में विश्वास नहीं करता। मैंने बार बार कहा है कि मैक्सिको किसी भी दीवार के लिए पैसे नहीं देगा।’दीवार के निर्माण के अमरीका के फैसले पर अफसोस जताता हूं और उसे खारिज करता हूं।’

By parshv