थाईलैंड में पांच जून को नए प्रधानमंत्री का चुनाव होगा। थाईलैंड के हाउस ऑफ रिप्रजेटेटिव के अध्यक्ष कुआन लीकपाई ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए सभी सांसद और सीनेटर हाउस ऑफ रिप्रजेटेटिव एवं सीनेट प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक बुलाई जाएगी। इससे पहले थाईलैंड के रॉयल गजेट वेबसाइट ने दो शाही घोषणाएं की जिसमें कहा गया कि राजा महा वजीरलान्गकॉर्न ने औपचारिक रूप से हाउस स्पीकर, दो डिप्टी हाउस स्पीकर, एक सीनेट स्पीकर और दो डिप्टी सीनेट स्पीकर के नामों की घोषणा की।

दोनों सदनों ने समारोह आयोजित कर घोषित नामों को स्वीकार किया। सम्राट की ओर से डेमोक्रेटिक पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री कुआन लीकपाई को सदन के नेता के रूप में स्वीकृति प्रदान की गई जबकि पलंग प्रचारत पार्टी के सुचरत तंनकेरोएन और भूमजैतायी पार्टी के सुपाचाई फोसू को क्रमश: पहले और दूसरे डिप्टी स्पीकर के रूप में नामित किया गया।