इमालवा – चीन | चीन में डॉक्टरों की हैरत का तब ठिकाना नहीं रहा जब उन्हें ये पता चला कि दो साल का ये बच्चा पेट से है। मेट्रो की खबर के अनुसार, दरअसल इस दो साल के बच्चे के भीतर उसी के जुड़वा भाई का अल्प-विकसित भ्रूण था।
झिआओ फैंग का ऑपरेशन करके उसके पेट के कम विकसित गर्भ को निकाल लिया गया है। ये भ्रूण झिआओ के पेट के दो-तिहाई हिस्से में फैला हुआ था।
ऐसे में झिआओ को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। जिसके बाद डॉक्टरों ने तुरंत उसका ऑपरेशन करने में ही भलाई समझी।
पैदा नहीं हो पाने वाले इस भ्रूण में रीढ़ की हडडी, हाथ-पैर और उंगलियां विकसित हो गई थीं।
डॉक्टरों का मानना है कि अगर इस भ्रूण को निकाला नहीं जाता तो झिआओ की मौत भी हो सकती थी।
[youtube height=”500″ width=”700″ align=”none”]http://www.youtube.com/watch?v=q_SftugMy-Q[/youtube]