द्विपक्षीय वार्ता संभव नहीं, थर्ड पार्टी सुलह ही भारत-PAK के बीच एकमात्र विकल्प: शाह महमूद कुरैशी

0

जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार पटखनी खाने के बावजूद पाकिस्तान मसले को समझने की कोशिश नहीं कर रहा. दोनों देशों को आपसी बातचीत के जरिए विवाद को सुलझाने की अंतरराष्ट्रीय नसीहत के इतर पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक बार फिर पुराना राग अलापा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय वार्ता संभव नहीं है. थर्ड पार्टी सुलह ही भारत-पाकिस्तान के बीच एकमात्र विकल्प है.

पिछले महीने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी होने और विशेष राज्य का दर्जा खत्म होने के बाद पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में भारत को घेरने की कोशिश में लगा है, लेकिन उसकी मंशा कामयाब होते नहीं दिख रही.

पिछले कई प्रयासों में मिली नाकामी के बीच अब संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की ओर से भी पाकिस्तान को निराशा हाथ लगी है. गुटेरेस ने पाक को सलाह देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर का मसला भारत-पाकिस्तान आपस में बातचीत कर सुलझाएं. संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने इस मसले पर मध्यस्थता करने से इनकार कर दिया है और जवाब में कहा कि भारत अगर कहेगा तो विचार किया जाएगा.