नापाक हरकत: 1 कुत्‍ते के बदले भारत भेजे 50 कुत्‍ते

0

इमालवाविदेश । भारत और पाकिस्तान के बीच जैसे को तैसा की कूटनीतिक और सैनिक लड़ाई तो काफी पुरानी चल रही है लेकिन एक कुत्ते के जवाब में 50 कुत्ते भेजने की अजीब कहानी उजागर हुई है। कहानी कुछ यूं है कि अमृतसर के अटारी रेलवे स्टेशन से समझौता एक्सप्रेस में कुछ हफ्ते पहले यात्रियों के साथ एक आवारा कुत्ता भी सवार हो गया। लाहौर स्टेशन पर जब ट्रेन रुकी तो पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारी यह देख कर अपना गुस्सा काबू नहीं रख पाए कि ट्रेन में एक कुत्ता भी सवार था। पाकिस्तानी अधिकारियों ने सोचा कि भारतीयों ने जान-बूझकर उन्‍हें चिढ़ाने के लिए यह हरकत की है।

पाकिस्तान के दैनिक अखबार ‘द स्पोक्समैन’ में प्रकाशित इस घटना से पाकिस्तानी अधिकारियों का पारा चढ़ गया। उन्होंने यहां तक सोच लिया कि भारतीयों ने यह कुत्ता जासूसी के लिए पाकिस्तान भेजा है। हालांकि यह कुत्ता आवारा और मरियल था। कुत्ता भेजने की जानकारी पाकिस्तान के सैन्य महकमे तक गई तो इसकी जवाबी कार्यवाही पर विचार-विमर्श किया गया। पाकिस्तानियों ने इसे राष्ट्रीय इज्जत का सवाल बनाया और कहा कि भारतीयों ने पाकिस्तान का मजाक उड़ाने की कोशिश की है, उसका माकूल जवाब दिया जाएगा। लाहौर से लेकर रावलपिंडी तक सैन्य महकमे में इस कुत्ते के बदले जवाबी कदम पर विचार हुआ।
यह वारदात तब की है जब जनवरी में नियंत्रण रेखा पर दो भारतीय सैनिकों के सिर काटे जाने की घटना से दोनों देशों के बीच काफी नोंक-झोंक चल रही थी इसलिए इस माहौल की पृष्ठभूमि में पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीयों के मंसूबों पर शक किया और तय किया कि एक भारतीय कुत्ते के जवाब में पाकिस्तान इससे भी बदतर 50 कुत्तों को भारत जाने वाली समझौता एक्स्प्रेस ट्रेन में घुसा कर देगा। पाकिस्‍तानियों ने 50 ऐसे कुत्ते समझौता एक्‍सप्रेस में भूखे-प्‍यासे चढ़ाये जो बेहद गंदे व मरियल थे।
राजनयिक स्तर पर इस घटना को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है लेकिन पर्यवेक्षकों का कहना है कि इस वारदात से पाकिस्तानियों की भारत के प्रति मानसिकता का पता लगता है। बेहतर हो कि इस हरकत को नोटिस में ही नहीं लिया जाए।