नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अगले सप्ताह मिलेंगे। यह मुलाकात फारस की खाड़ी में अमेरिकी जहाजों को नीदरलैंड द्वारा सुरक्षा प्रदान करने की अमेरिकी अपील की रिपोर्टों के बीच हो रही है।
नीदरलैंड की सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि रूटे अगले बृहस्पतिवार को ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध, अंतरराष्ट्रीय कारोबार, रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा होगी।
पिछले महीने अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री मार्क इस्पर ने ब्रसेल्स में हुई बैठक के बाद कहा कि नाटो सहयोगियों ने अंतरराष्ट्रीय जल मार्ग को ईरान से सुरक्षा प्रदान करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयास में सहयोग देने पर स्पष्ट प्रतिबद्धता नहीं जताई।