नेल्सल मंडेला की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

0

रंगभेद विरोधी मुहिम के प्रणेता एवं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को फेफड़ों में संक्रमण की समस्या फिर से हो जाने पर कल देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद से उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है।मंडेला को फेफड़ों में फिर से संक्रमण की समस्या हो गई है। उन्हें पिछले सात महीनों में तीसरी बार यह समस्या हुई है।नोबेल पुरस्क…

रंगभेद विरोधी मुहिम के प्रणेता एवं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को फेफड़ों में संक्रमण की समस्या फिर से हो जाने पर कल देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद से उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है।मंडेला को फेफड़ों में फिर से संक्रमण की समस्या हो गई है। उन्हें पिछले सात महीनों में तीसरी बार यह समस्या हुई है।नोबेल पुरस्कार से सम्मानित 94 वर्षीय मंडेला को प्रेटोरिया के एक अस्पताल में फेफड़ों में संक्रमण के कारण नौ दिनों तक इलाज के बाद छह अप्रैल को छुट्टी दी गई थी जिसके बाद वह अपने घर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे।राष्ट्रपति जैकब जूमा के प्रवक्ता मैक महाराज ने कहा,  मंडेला की हालत कल देर रात करीब डेढ बजे बिगड़ गई और उन्हें प्रेटोरिया के अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा,  मंडेला की स्थिति गंभीर परंतु चिंताजनक है।महाराज ने कहा कि चिकित्सक मंडेला के स्वास्थ्य में सुधार के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के फेफड़ों में फिर से संक्रमण हो गया है।प्रवक्ता ने साथ ही कहा, राष्ट्रपति जूमा सरकार और राष्ट्र की ओर से मंडेला के स्वास्थ्य में तेज़ी से सुधार की कामना करते हैं।