नॉर्थ कोरिया से डरा जापान? किया मिसाइल हमले से बचने का अभ्यास

0

जापान ने किसी मिसाइल हमले की स्थिति से बचने से जुड़ा अभ्यास किया है। आम नागरिकों की भागेदारी से जुड़ा जापान का यह पहला मिसाइल ड्रिल है। बता दें कि नॉर्थ कोरिया द्वारा लगातार मिसाइल परीक्षण किए जाने की वजह से जापान की टेंशन बढ़ी हुई है। हाल ही में नॉर्थ कोरिया ने चार बलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया, जो जापान के उत्तर पश्चिमी सीमा से सटे समुद्री इलाके में गिरे। इनमें से एक रॉकेट तो जापान के ओगा कस्बे से महज 200 किमी की दूरी पर गिरा।

ड्रिल को शुक्रवार को अंजाम दिया गया। इसमें जापानी द्वीपों पर नॉर्थ कोरिया द्वारा मिसाइल हमले की स्थिति की कल्पना करते हुए तैयारियों का जायजा लिया गया। इस दौरान स्पीकर और सायरन बजते रहे। जहां यह ड्रिल हुआ, वो जगह राजधानी तोक्यो से 450 किमी दूर स्थित है। ओगा एक ग्रामीण इलाका है, जहां अधिकतर लोगों के जीवन-यापन का साधन मछली पकड़ना है।

स्पीकर पर मिसाइल हमले का ऐलान होते ही स्थानीय बाशिंदे पहले से तय जगह की ओर भागे। यहां पहले से ही इमर्जेंसी किट और हिफाजत से जुड़ी अन्य चीजें मौजूद थीं। वहीं, कस्बे के एक दूसरे हिस्से में मिसाइल हमले का ऐलान होते ही बच्चे जमीन पर बैठ गए। बाद में उन्होंने एक जिम में शरण ली। ड्रिल में हिस्सा लेने वाले 73 साल के हिडियो मोटोकावा ने कहा, ‘मैंने टीवी पर दूसरे देशों के बीच मिसाइल छोड़े जाते देखा है, लेकिन कभी इस बात की कल्पना नहीं की कि ऐसा हमारे साथ भी हो सकता है।’

अधिकारियों ने कहा कि यह अभ्यास क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े हालात में हाल के वक्त में आए बदलावों के मद्देनजर किया गया है। एक सिक्यॉरिटी अडवाइजर ने कहा, ‘आजकल कुछ भी हो सकता है। ऐसे हालात सच्चाई के और करीब लगते हैं, जब हम अपने पड़ोसी मुल्कों के बर्ताव को भांपने की स्थिति में नहीं हैं।’बता दें कि यूएन सिक्यॉरिटी काउंसिल की बंदिशों के बावजूद नॉर्थ कोरिया न्यूक्लियर क्षमता वाले मिसाइलों के विकास में लगा हुआ है। नॉर्थ कोरिया ने परमाणु परीक्षण भी किए हैं। अमेरिका और उसके सहयोगी पश्चिमी मुल्कों ने नॉर्थ कोरिया की गतिविधियों को पूरी दुनिया के लिए खतरा माना है।

जापान के चीफ कैबिनेट सेक्रटरी योशिहिदे सुगा ने शुक्रवार को कहा कि मिसाइल ड्रिल का मकसद लोगों के बीच जागरूकता लाना है। वहीं, ओगा के बाशिंदों ने इस बात पर चिंता जताई कि असली हमले की स्थिति में वे किस तरह कदम उठाएंगे? ड्रिल में शामिल 73 साल की एमिको शिनजोया ने कहा, ‘यह बेहद डरावना है। अगर ऐसा असल में हुआ तो हमें नहीं लगता कि हम वो कर पाएंगे जिसकी प्रैक्टिस आज हमने की। उस हालात में हम बुरी तरह घबरा जाएंगे।’