लंदन की एक अदालत ने ऐसा फरमान सुनाया है जिसको सुनकर आप चौंक जाएंगे। अदालत ने आदेश दिया है कि अगर वह अपने पति के साथ सेक्‍स करती है तो उसे जेल की हवा खानी पड़ सकती हैं।आपको बता दें कि भारतीय मूल के एक सिख जोड़े ने कुछ समय पहले शादी की थी लेकिन किसी कारण से उस महिला के पति दिमागी रूप से बीमार हो गया जिसके बाद सैंडवेल मेट्रोपोलिटन बोरो काउंसिल ने कोर्… लंदन की एक अदालत ने ऐसा फरमान सुनाया है जिसको सुनकर आप चौंक जाएंगे। अदालत ने आदेश दिया है कि अगर वह अपने पति के साथ सेक्‍स करती है तो उसे जेल की हवा खानी पड़ सकती हैं।आपको बता दें कि भारतीय मूल के एक सिख जोड़े ने कुछ समय पहले शादी की थी लेकिन किसी कारण से उस महिला के पति दिमागी रूप से बीमार हो गया जिसके बाद सैंडवेल मेट्रोपोलिटन बोरो काउंसिल ने कोर्ट से इस शादी को इंग्लैंड और वेल्स में मान्य नहीं घोषित करने को कहते हुए आदेश दिया कि उस व्‍यक्ति की दिमागी हालत को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह किसी भी रिश्‍ते के बारे में गंभीरता से सोच सकता है।कोर्ट ने आदेश दिया कि अगर ऐसी अवस्‍था में महिला अपने पति के साथ सेक्‍स संबंध स्‍थापित करती है तो इसमें उसके पति की अनुमति नहीं होगी जो वहां कि कानून के हिसाब से एक अपराध है और ऐसे में जबतक वह व्‍यक्ति दिगामी रूप से ठीक नहीं हो जाता तो वह कोई शारिरिक संबंध नहीं बना सकते।

By parshv