परवेज मुशर्रफ 2 हफ्ते की न्‍यायिक हिरासत में

0

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुशर्रफ को अकबर बुगती हत्या मामले में गिरफ्तार कर 2 हफ्ते की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हालांकि हिरासत के दौरान मुशर्रफ अपने फार्म हाउस में रहेंगे। इस मामले में मंगलवार को कोर्ट ने मुशर्रफ की याचिका खारिज कर दी थी जिसके बाद गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।परवेज… परवेज मुशर्रफ 2 हफ्ते की न्‍यायिक हिरासत में

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुशर्रफ को अकबर बुगती हत्या मामले में गिरफ्तार कर 2 हफ्ते की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हालांकि हिरासत के दौरान मुशर्रफ अपने फार्म हाउस में रहेंगे। इस मामले में मंगलवार को कोर्ट ने मुशर्रफ की याचिका खारिज कर दी थी जिसके बाद गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।परवेज मुशर्रफ को 2006 में बलूच नेता अकबर बुगती की हत्या के मामले में बृहस्पतिवार को बलूचिस्तान पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया। बुधवार को आतंकवाद निरोधी कोर्ट द्वारा मुशर्रफ की जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था। बलूच पुलिस ने इस्लामाबाद स्थित आतंकवाद निरोधी कोर्ट से मुशर्रफ के लिए 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की है ताकि बुग्ती की हत्या के मामले में उनसे पूछताछ की जा सके।बता दें कि मुशर्रफ इस्लामाबाद में पहले से ही अपने फार्म हाउस में कैद हैं। अप्रैल में पाकिस्तान लौटने के बाद पहली बार गिरफ्तारी के समय से ही वह यहां कैद हैं। बुगती हत्याकांड में पूर्व प्रधानमंत्री शौकत अजीज के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। अजीज 2008 के चुनावों के बाद से ही पाकिस्तान से बाहर हैं।मुशर्रफ आए तो पाकिस्‍तान में एक बार फिर राज करने के लिए थे, लेकिन कोर्ट ने उनके चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगा दी। इसके बाद मुशर्रफ पर कई मुकदमों की सुनवाई शुरू हो गई। इन्‍हीं में से एक अकबर बुगती की हत्‍या के मामले में अब उन्‍हें न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।