अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा है कि पाकिस्तान आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगार बन गया है।
पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए ट्रंप ने कहा, ‘पाकिस्तान के लोग खुद आतंकवाद की समस्या से पीड़ित हैं लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए सुरक्षित स्वर्ग बना हुआ है। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करे।’
अफगानिस्तान पर अपनी नीति स्पष्ट करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘हम भारत हरसंभव मदद करेंगे। भारत और अमेरिका का अरबों डॉलर का व्यापारिक संबंध है। अब हम उनसे चाहते हैं कि वे अफगानिस्तान में हमारी मदद करें।’
ट्रंप ने कहा, ‘हम इराक में अपने पूर्व नेताओं द्वारा की गई गलतियों को नहीं दोहराएंगे। आतंकवादी सिर्फ ठग, अपराधी और दरिंदे हैं। जल्दबाजी में लिए गए निर्णयों से आतंकियों को लाभ मिलेगा जिसका अलकायदा और आईएस जैसे संगठन फायदा उठा सकते हैं। पाकिस्तान अफगानिस्तान में हमारे प्रयासों की मदद से काफी लाभ कमा सकता है।’