पाकिस्तान में 26/11 और बेनजीर भुट्टो के कत्ल मामले से जुड़े वकील चौधरी जुल्फिकार अली की हत्या कर दी गई है।जुल्फिकार अली पाकिस्तान के FIA यानी फेडरल इंवेस्टिगेटिव एजेंसी के स्पेशल प्रोसीक्यूटर थे। खबर है कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के G9 इलाके में अली की कार पर मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात हमलावरों ने हमला किया और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी… पाकिस्तान में 26/11 और बेनजीर भुट्टो के कत्ल मामले से जुड़े वकील चौधरी जुल्फिकार अली की हत्या कर दी गई है।जुल्फिकार अली पाकिस्तान के FIA यानी फेडरल इंवेस्टिगेटिव एजेंसी के स्पेशल प्रोसीक्यूटर थे। खबर है कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के G9 इलाके में अली की कार पर मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात हमलावरों ने हमला किया और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। अली को 12 गोलियां लगी और बुरी तरह घायल अली को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।इस हमले में एक महिला समेत दो और लोगों की मौत होने की खबर आ है। अली की मौत की खबर ऐसे वक्त आई है जबकि वो पाकिस्तान की मरहूम पीएम बेनजीर भुट्टो के कत्ल मामले के सिलसिले में आज रावलपिंडी की एंटी टेररिस्ट कोर्ट में पेश होने वाले थे।