पाक चुनाव: सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी शरीफ की पीएमएल (एन)

0

पाकिस्तान के ऐतिहासिक आम चुनाव में नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग एन 272 सीटों पर हुए चुनाव में 122 सीटों पर जीत हासिल कर देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है लेकिन बहुमत से थोड़ा पीछे रह गयी है और इसीलिए वह निर्दलीयों तथा छोटे दलों के सहयोग से सरकार बनाएगी।निर्वाचन आयोग ने आज बताया कि पीएमएल एन के दो प्रतिद्वंद्वी दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी औ… पाक चुनाव: सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी शरीफ की पीएमएल (एन)

पाकिस्तान के ऐतिहासिक आम चुनाव में नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग एन 272 सीटों पर हुए चुनाव में 122 सीटों पर जीत हासिल कर देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है लेकिन बहुमत से थोड़ा पीछे रह गयी है और इसीलिए वह निर्दलीयों तथा छोटे दलों के सहयोग से सरकार बनाएगी।निर्वाचन आयोग ने आज बताया कि पीएमएल एन के दो प्रतिद्वंद्वी दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ उससे काफी पीछे क्रमश: 31 और 26 सीटें जीत पाए हैं।निर्वाचन आयोग ने यह कहते हुए केवल 250 सीटों पर परिणामों की घोषणा की है कि बलूचिस्तान, पंजाब तथा सिंध प्रांतों एवं कबाइली इलाकों से 18 सीटों के परिणाम आने बाकी हैं।इससे पूर्व, मतों की गिनती से मिले रूझानों से पता चला था कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी करीब 125 सीटें हासिल करने जा रही है।संसद में साधारण बहुमत के लिए प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित 137 सीटों की जरूरत है और उम्मीद है कि पीएमएल एन एक या दो छोटे दलों तथा निर्दलीयों के सहयोग से केंद्र में सरकार बनाएगी। महिलाओं और गैर मुस्लिमों के लिए आरक्षित अन्य 70 सीटों को विभिन्न दलों को उनके चुनावी प्रदर्शन के आधार पर आवंटित किया जाएगा।उल्लेखनीय है 342 सदस्य नेशनल असेम्बली में बहुमत के लिए एक पार्टी या गठबंधन को 172 सीटों की जरूरत होगी। सीनेट या संसद के ऊपरी सदन पर इस समय पीपीपी का नियंत्रण है।