इमालवा – लाहौर । पाकिस्तान की कोट लखपत जेल जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह पर हमला हुआ है। पाक मीडिया के मुताबिक जेल में कैदियों ने सरबजीत पर हमला किया। हमले के बाद सरबजीत को लाहौर के जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया है।
अभी तक जेल अधिकारियों ने हमला करने वाले कैदियों का ब्यौरा नहीं दिया है। डॉक्टरों के अनुसार सिंह की हालत गंभीर है। प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक सरबजीत के सिर में चोट आई है। सरबजीत सिंह को 1990 में पाकिस्तान के लाहौर और फैसलाबाद में हुए चार बम धमाकों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।
अपने बचाव में सरबजीत ने तर्क दिया कि वो निर्दोष हैं और भारत के तरन तारन के किसान हैं। गलती से उन्होंने सीमा पार की और पाकिस्तान पहुंच गए। सरबजीत पर जासूसी के आरोप लगे। पाक अदालत ने सरबजीत को मौत की सजा सुनाई है। पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी, उनकी बहन दलबीर कौर सरबजीत की रिहाई के लिए भारत में मुहिम चलाती रहीं और पाकिस्तान सरकार से दया की गुहार लगाती रहीं।
पिछले साल पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने सरबजीत की मौत की सजा को आजीवन कारावास में तब्दील करने की घोषणा की थी।