पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी अपनी कार से एक पुलिस थाने के निकट बनी इमारत में आज टक्कर मार दी जिससे दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 27 अन्य लोग घायल हो गए।पुलिस ने बताया कि हमलावर ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले के दोमेल में एक पुलिस थाने के पीछे बनी इमारतों में तड़के कार से टक्कर मार टी। विस्फोट क…
पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी अपनी कार से एक पुलिस थाने के निकट बनी इमारत में आज टक्कर मार दी जिससे दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 27 अन्य लोग घायल हो गए।पुलिस ने बताया कि हमलावर ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले के दोमेल में एक पुलिस थाने के पीछे बनी इमारतों में तड़के कार से टक्कर मार टी। विस्फोट की आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में एक महिला और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 27 अन्य लोग घायल हो गए जिनमें नौ पुलिसकर्मी और 10 महिलाएं एवं बच्चे शामिल हैं। विस्फोट में सात मकान क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने बताया कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है इसलिए मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। गंभीर रूप से कुछ घायलों को एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बम निरोधक दस्ते के एक अधिकारी ने कहा कि हमले में करीब 500 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। पाकिस्तान में 11 मई को होने वाले आम चुनावों से पहले आतंकवादी हमलों की घटनाओं में तेजी आई है।