बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को अमरनाथ यात्रा में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। इस हमले में भारत के 7 तीर्थयात्री मारे गए थे। बांग्लादेशी पीएम ने कहा कि आतंकवाद से लड़ाई में बांग्लादेश हमेशा भारत के साथ है।
सोमवार की रात दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक आतंकी हमले में सात अमरनाथ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई जबकि 19 अन्य घायल हो गए। तीर्थयात्रियों की बस जब बालटाल से जम्मू के रास्ते पर जा रही थी तभी यह आतंकी हमला हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में शेख हसीना ने इस हमले में मारे गए यात्रियों के परिजनों के लिए संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने लिखा, मुझे इस हमले की खबर मिलने के बाद बहुत दुख हुआ, जिसमें आतंकियों ने महिलाओं सहित कई तीर्थयात्रियों को मारा डाला और बहुत से लोगों को घायल कर दिया।
उन्होंने कहा, ‘करीबी दोस्त और पड़ोसी के रूप में, हम आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए अपने सामान्य प्रयास में एक साथ काम करना जारी रखेंगे क्योंकि बांग्लादेश आतंकवाद, हिंसा और ऐसी सभी प्रकार की गतिविधियों में ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति रखता है और आतंकियों के ऐसे घिनौने कृत्यों की निंदा करती हूं’।