प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी छह दिवसीय यात्रा के पहले चरण में सोमवार को जर्मनी पहुंचे। प्रधानमंत्री अपने चार देशों के यूरोपीय दौरे में स्पेन, रूस और फ्रांस भी जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल के साथ स्कोलस मेसेबर्ग रिजॉर्ट में मुलाकात करने वाले हैं।
मोदी के साथ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन सिंह, नव एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री पीयूष गोयल, वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर भी गए हैं। मर्केल और मोदी मंगलवार को द्विवार्षिक अंतर-सरकारी परामर्श के चौथे चरण की अध्यक्षता करेंगे।
जर्मनी एकमात्र देश है जिसके साथ भारत की यह व्यवस्था है। दोनों नेता भारत-जर्मनी व्यापार शिखर सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। बाद में मोदी जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रेंक-वॉल्टर स्टेनमायर से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जर्मनी के बाद स्पेन, रूस और फ्रांस की यात्रा करेंगे।