एक दर्दनाक हादसे में पेरु के चेंचामायो प्रांत में यात्रियों से भरी एक बस सौ मीटर की गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 30 लोगों की जान चली गई है और कई लोग भी तक लापता हैं।हादसे का शिकार हुई बस यात्रियों से भरी हुई थी, इसमें लगभग 54 यात्री थे। न्यू एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ”दुर्घटनाग्रस्त हुई बस बुधवार की सुबह लीमा से सेटिपन शहर की ओर जाने के…
एक दर्दनाक हादसे में पेरु के चेंचामायो प्रांत में यात्रियों से भरी एक बस सौ मीटर की गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 30 लोगों की जान चली गई है और कई लोग भी तक लापता हैं।हादसे का शिकार हुई बस यात्रियों से भरी हुई थी, इसमें लगभग 54 यात्री थे। न्यू एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ”दुर्घटनाग्रस्त हुई बस बुधवार की सुबह लीमा से सेटिपन शहर की ओर जाने के लिए निकली थी। लेकिन इस बस के यात्रियों को पता नहीं था कि यह उनकी जिंदगी का आखिरी सफर होगा।सूत्रों ने बताया कि इस हादसे की वजह ड्राइवर का बस से नियंत्रण से बाहर होना बताया जा रहा है। ‘टनल ऑफ द वर्जिन’ सुरंग के नजदीक जब यह बस पहुंची तो बस से ड्राइवर का कंट्रोल छूट गया और यह लगभग 100 फीट की गहरी खाई में जा गिरी। यहां बचाव और राहत कार्य पहुंचाने में भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन पेरु नेशनल पुलिस ने बताया कि उन्होंने 14 लोगों को बचा लिया है और उन्हें नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया है।हालांकि अभी तक इस हादसे का शिकार हुए काफी लोगों को कहीं कोई पता नहीं है। पुलिस ऐसी आशंका जता रही है कि कुछ लोग टरमा नदी में बह गए हैं।