पेशावर कोर्ट में आतंकी हमला, 4 लोग मरे

0

पाकिस्‍तान में आतंकी घटनाए रुकने का नाम ही नहीं ले रही है, अब पेशावर की एक कोर्ट को आतंकियों ने निशाना बनाया जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 1 महिला जज के साथ 30 लोग घायल हो गए। यह एक आत्‍मघाती हमला था, जिसमें भारी मात्रा में हथियार एवं गोलाबारूद से लैस आत्मघाती हमलावरों ने एक अदालत परिसर में हमला किया।

यह एक भयानक आतंकवादी हमला था, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आतंकवादियों ने स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर करीब साढ़े बारह बजे पिछले द्वार से अदालत परिसर में घुसने के बाद ग्रेनेड फेंके और अंधाधुंध गोलीबारी की। वहीं एक आत्मघाती हमलावर ने महिला न्यायाधीश कुलसुम आजम की अदालत के कक्ष में खुद को विस्फोट कर उड़ा दिया जिसमें वह और कई अन्य लोग घायल हो गए।
 
लेडी रिडींग हॉस्पिटल के अधिकारियों ने बताया कि उनके यहां चार शव लाए गए हैं। अस्पताल में 30 घायलों को भी लाया गया है। घायलों में चार पुलिसकर्मी, कई वकील, न्यायाधीश कुलसुम आजम और एक महिला विशेष अभियोजक भी शामिल हैं।
 
खैबर पख्तूनख्वा के सूचना मंत्री मियां इफ्तिखार हुसैन ने अदालत परिसर का दौरा करने के बाद इस बात की पुष्टि की कि इस हमले में आत्मघाती हमलावर शामिल थे।

शुरुआती खबरों में इस हमले में 10 आतंकवादियों के शामिल होने की बात कही गई थी, पर अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक मसूद खान अफरीदी ने संवाददाताओं को बताया कि इस हमले को दो आत्मघाती हमलावरों ने अंजाम दिया है।
 
सूचना मंत्री हुसैन ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि क्या इस हमले को अदालत परिसर में स्थित हाजत में रखे किसी व्यक्ति को छुड़ाने के लिए अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले यह हमला शांतिपूर्ण माहौल में खलल डालने वाला कार्य है।
 
बता दें कि खैबर पख्तूनख्वा बार काउंसिल ने हमले के विरोध में मंगलवार को हड़ताल का आह्वान किया है।