बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि वह सभी देशवासियों की प्रधानमंत्री होंगी और उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता आॢथक सुधारों को जारी रखने की होगी। हसीना की अवामी लीग और इसके सहयोगी दलों ने रविवार को हुए आम चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज की और मतदान वाली 299 सीटों में से 288 पर कब्जा कर लिया। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार हसीना ने कहा कि वह पांच साल के आगामी कार्यकाल के दौरान ‘‘सभी की प्रधानमंत्री’’ के रूप में काम करेंगी। उन्होंने कहा कि नयी सरकार की प्राथमिकता पहले ही शुरू हो चुके कार्यक्रमों को पूरा करने की होगी। हसीना ने कहा, ‘‘हमने विभिन्न परियोजनाओं को हरी झंडी दी है, हमें उन पर काम करना है। अब सबसे महत्वपूर्ण काम हमारे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का है।’’
शेख हसीना ने कहा कि पहली प्राथमिकता आॢथक गतिविधियों को जारी रखने की होगी, जिससे कि लोगों को बेहतर जीवन मिल सके। हसीना ने कहा कि उनकी पार्टी बदले की राजनीति में विश्वास नहीं करती। उन्होंने मतदान में गड़बड़ी के विपक्ष के आरोप को भी नकारा। उन्होंने कहा कि 40 हजार मतदान केंद्रों में से अनियमितता की एक या दो घटनाओं से समूचा चुनाव बेकार नहीं हो जाता। हसीना ने कहा, ‘‘वे (लोग) सरकार, विकास को बरकरार रखना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने हमारे पक्ष में जबरदस्त मतदान किया।’’ देश में चुनाव संबंधी हिंसा में एक सुरक्षा एजेंसी के एक सदस्य सहित कम से कम 18 लोग मारे गए हैं और 200 से ज्यादा घायल हुए हैं। यह चुनाव देश में सार्वधिक ङ्क्षहसा वाले चुनावों में से एक रहा है।