बांग्लादेश को मिली पहली महिला स्पीकर

0

बांग्लादेश में सत्तारूढ़ अवामी लीग की शिरीन शरमीन चौधरी को बांग्लादेश की पहली और सबसे युवा स्पीकर के रूप में शपथ दिलायी गई।चौधरी को राष्ट्रपति अब्दुल हामिद ने शाम में शपथ दिलायी। वह स्पीकर बनने से पहले महिला एव बाल मामलों की राज्य मंत्री थीं। संसद ने उन्हें देश की पहली महिला स्पीकर के रूप सर्वसम्मति से चुन लिया।पिछली सैन्य समर्थित अंतरिम सरकार के द… बांग्लादेश को मिली पहली महिला स्पीकरबांग्लादेश में सत्तारूढ़ अवामी लीग की शिरीन शरमीन चौधरी को बांग्लादेश की पहली और सबसे युवा स्पीकर के रूप में शपथ दिलायी गई।चौधरी को राष्ट्रपति अब्दुल हामिद ने शाम में शपथ दिलायी। वह स्पीकर बनने से पहले महिला एव बाल मामलों की राज्य मंत्री थीं। संसद ने उन्हें देश की पहली महिला स्पीकर के रूप सर्वसम्मति से चुन लिया।पिछली सैन्य समर्थित अंतरिम सरकार के दौरान अवामी लीग की अध्यक्ष और प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ चले मुकदमे में शिरीन ने उनकी पैरवी की थी। अवामी लीग संसदीय दल ने बीती रात शिरीन के नामांकन का एलान किया। कुछ दिनों पहले ही स्पीकर अब्दुल हमीद ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी जिस कारण यह पद खाली हो गया।