इमालवा – बोस्टन : बोस्टन मैराथन धमाकों के दो प्रमुख संदिग्धों में से एक की मौत हो जाने की खबर है। इस संदिग्ध को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था जबकि पुलिस दूसरे संदिग्ध को तलाश कर रही है। मीडिया रपटों में यह जानकारी दी गई।
रिपोर्ट के मुताबकि अधिकारियों ने बताया कि रात में चलाए गए अभियान में गोली लगने से पुलिस के एक अधिकारी की भी मौत हो गई जबकि एक अन्य पुलिस अधिकारी घायल हो गया।
‘बोस्टन ग्लोब’ की रिपोर्ट के मुताबकि पुलिस ने पीछा करने के बाद बोस्टन के करीब वाटरटाउन से एक संदिग्ध को पकड़ा। इस दौरान विस्फोटों और गोलीबारी की आवाज सुनी गई। पुलिस ने बाद में बताया कि संदिग्ध की मौत हो चुकी है।
इससे पहले एफबीआई ने इन संदिग्धों की पहचान के लिए लोगों से मदद मांगते हुए दोनों की तस्वीरें जारी की थी। इन दोनों व्यक्तियों को धमाकों से ठीक पहले मैराथन दौड़ की समाप्ति रेखा के पास पीठ पर एक बैग लटकाये देखा गया था। इन धमाकों में तीन लोगों की लोगों की मौत हो गई थी और 170 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
मैराथन दौड़ वाले मार्ग पर लगे निगरानी कैमरों से ली गई वीडियों में इन दोनों लोगों को सड़क किनारे से रेस की समाप्ति रेखा की ओर जाते देखा जा सकता है।
सिर पर टोपी और पीठ पर बैग लटकाये इन दोनों लोगों को ‘संदिग्ध 1’ और ‘संदिग्ध 2’ का नाम दिया गया है।
एफबीआई ने हालांकि इन दोनों की जाति या नागरिकता का खुलासा नहीं किया है। जांच एजेंसी ने कहा कि दोनों संदिग्धों में से एक ने दूसरे धमाके वाले स्थान के पास एक रेस्त्रां के सामने अपना बैग रखा था।