दक्षिण सूडान में घात लगाकर किए गए हमले में पांच भारतीय शांति सैनिक शहीद हो गए हैं.
दक्षिणी सूडान में मंगलवार को विद्रोहियों के हमले में एक ले. कर्नल सहित पांच भारतीय सैनिकों की मौत हो गयी और इतनी ही संख्या में जवान घायल हो गए. वे सभी संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक मिशन में शामिल थे.
सेना सूत्रों ने बताया कि यह हमला स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे गुमरूक के पास जोंगलेई में हुआ. उन्होंने बताया कि मृतकों में एक ले. कर्नल और एक जूनियर कमीशंड आफिसर (जेसीओ) शामिल हैं.
विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिणी सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन में शामिल भारतीय शांतिरक्षकों पर हमला किया गया.
भारतीय शांतिरक्षकों के शव वापस लाने के लिए व्यवस्था की जा रही है.
दक्षिणी सूडान के जुलाई 2011 में स्वतंत्र होने के बाद से ही जातीय संघर्ष जारी है और पिबोर काउंटी हिंसा का केंद्र बना हुआ है.
भारत दुनिया भर में संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक बल में प्रमुख सहयोगी रहा है.