भारत अपने सैनिक और साजो-सामान बिना शर्त हटाए-चीन

0

चीन डोकलाम मुद्दे को लेकर एकबार फिर भारत को युद्ध की धमकी दी है।भारतीय सीमा पर बुनियादी ढांचे को बीजिंग के लिए खतरे का बहाना बताने वाले चीन ने मंगलवार को कहा कि अगर हमारे सैनिक भारतीय सीमा में घुसे तो हालात और खराब हो जाएंगे। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यह उम्मीद जताई थी कि चीन इस मसले को हल करने के लिए कुछ ‘सकारात्मक कदम’ उठाएगा|

चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत का ये तर्क बेहद हास्यास्पद और खराब है कि डोकलाम पर चीनी सड़क निर्माण से नई दिल्ली को खतरा होगा। मंत्रालय के बयान में कहा गया कि चीन किसी भी देश या व्यक्ति को क्षेत्रीय संप्रभुता का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं देगा। जबकि भारत ने चीनी सड़क निर्माण का बहाना बनाकर हमारी सीमा लांघी है।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ छुनयिंग ने कहा, ‘भारत ने डोकलाम में चीनी सड़क निर्माण गतिविधियों को रोकने के लिए हास्यास्पद तर्क दिए हैं| इसलिए इस समस्या को दूर करने के लिए बस एक पूर्व शर्त है कि भारत अपने सैनिक और साजो-सामान बिना शर्त हटाए|

गौरतलब है कि सिक्किम सीमा सेक्टर के पास डोकलाम में भारत और चीनी सेना दो महीने से भी ज्यादा समय से आमने-सामने है|यह गतिरोध तब शुरू हुआ जब इस इलाके में चीनी सेना द्वारा किए जाने वाले सड़क निर्माण कार्य को भारतीय सैनिकों ने रोक दिया| भारत की चिंता यह है कि अगर चीन डोकलाम में सड़क बनाने में कामयाब रहता है तो उसके लिए कभी भी उत्तर-पूर्व के हिस्से तक शेष भारत की पहुंच को रोक देना आसान हो जाएगा| डोकलाम इलाके को भूटान अपना मानता है, लेकिन चीन का दावा है कि यह उसके क्षेत्र में आता है|