इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के राष्ट्रीय सुरक्षा तथा विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि पाकिस्तान भारत की शर्तों के आधार पर उसके साथ वार्ता नहीं करेगा और जल विवाद तथा कश्मीर जैसे मसलों पर चर्चा के बिना कोई बातचीत नहीं हो सकती।
उन्होंने दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संगठन के देशों के उच्च शिक्षा आयागों के प्रमुखों की दसवीं बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि यदि भारत के सात सछ्वावपूर्ण संबंध नहीं रह पाते हैं, तब भी हम इस देश के साथ तनाव मुक्त संबंध बनाए रखना चाहेंगे। उन्होंने यह बात दुहराई कि पाकिस्तान भारतीय नेताओं द्वारा हाल ही में दिए गए पाकिस्तान विरोधी वक्तव्यों के सवाल को संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के समक्ष उठाएगा।
उन्होंने कहा कि वह इस्लामिक सहयोग संगठन के विदेश मंत्राललयों की बैठक में भाग लेने के लिए कल जेद्दा जाएंगे। जहां यमन-सऊदी संघर्ष तथा रोहिंग्या मुसलमानों की स्थिति के संबंध में विचार किया जाएगा।