मनीला में आज मध्यम तीव्रता 5.3 के भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिससे पूरा मनीला थर्रा गया। हालांकि सरकार के अनुसार भूकंप से किसी के हताहत होने या किसी प्रकार के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है।अमेरिका के भूवैज्ञानिकों सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई। स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 27 मिनट पर आए इस भूकंप… मनीला में 5.3 तीव्रता का भूकंप

मनीला में आज मध्यम तीव्रता 5.3 के भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिससे पूरा मनीला थर्रा गया। हालांकि सरकार के अनुसार भूकंप से किसी के हताहत होने या किसी प्रकार के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है।अमेरिका के भूवैज्ञानिकों सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई। स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 27 मिनट पर आए इस भूकंप का केंद्र मनीला के 158 किलोमीटर पूर्वोत्तर में 38 किलोमीटर की गहराई पर था।उधर ज्वालामुखी और भूकंप विज्ञान संस्थान के प्रमुख रेनाटो सोलिडम ने एएफपी को बताया कि देश के उत्तर में ग्रामीण इलाके में मध्यम तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया। उन्होंने साथ ही कहा कि उन्हें इस भूकंप से राजधानी में किसी के हताहत होने या किसी प्रकार की क्षति होने आशंका नहीं है।पिछले कुछ समय से पूरे विश्‍व में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि भूकंप के लगातार आ रहे झटके पर्यावरण के साथ किया जा रहा छेड़छाड़ का परिणाम है।

By parshv