कुआलालंपुर। मलेशिया ने भारत में आतंकी हमला करने के मंसूबों को नाकाम कर दिया है। देश की पुलिस ने चेन्नई और बेंगलूर में हमले का षड्यंत्र रच रहे एक दक्षिण एशियाई संदिग्ध को गिरफ्तार किया है।

मलेशियाई पुलिस के उप महानिरीक्षक बाकरी जिनिन ने बताया, इस व्यक्ति पर चेन्नई और बेंगलूर में विदेशी दूतावासों पर हमले के षड्यंत्र रचने में शामिल होने का अंदेशा है। कुआलालंपुर के नजदीक केपोंग क्षेत्र में दबिश के दौरान विशेष आतंक रोधी इकाई ने संदिग्ध को गिरफ्तार किया।

बाकरी के हवाले से द स्टार ने कहा, आतंकी साजिश में शामिल होने के संदेह में पिछले साल दिसंबर से ही यह इकाई इस व्यक्ति पर नजर रख जा रही थी। इस व्यक्ति के बारे में प्राप्त खुफिया जानकारियों को भारतीय प्राधिकरणों तक पहुंचा दिया गया है। भारत में 29 अप्रैल को पकड़े गए तीन लोगों पर भी बड़े आतंकी गिरोह में शामिल होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि हम अपने क्षेत्र के साथ ही पूरी दुनिया में आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए विदेशी एजेंसियों के साथ मिलकर काम करते रहेंगे।

 

By parshv