मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के समर्थकों और विरोधियों के हिंसक प्रदर्शनों में देशभर में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है और सैंकड़ों लोग घायल हो गए हैं।इस बीच मुस्लिम ब्रदरहुड के नेतृत्व में एक इस्लामी गठबंधन ने मुर्सी के समर्थन में देश भर में और भी प्रदर्शन करने का आज संकल्प लिया।61 वर्षीय मुर्सी के दसियों हज़ार समर्थक उन्हें फिर से…  
मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के समर्थकों और विरोधियों के हिंसक प्रदर्शनों में देशभर में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है और सैंकड़ों लोग घायल हो गए हैं।इस बीच मुस्लिम ब्रदरहुड के नेतृत्व में एक इस्लामी गठबंधन ने मुर्सी के समर्थन में देश भर में और भी प्रदर्शन करने का आज संकल्प लिया।61 वर्षीय मुर्सी के दसियों हज़ार समर्थक उन्हें फिर से राष्ट्रपति नियुक्त किए जाने की मांग को लेकर जुम्मे की नमाज़ के बाद सड़कों पर उतर आए और सैन्य शासन के खिलाफ नारेबाज़ी करने लगे। इसी दौरान मुर्सी समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसा भड़क गईं।प्रदर्शनकारियों ने मुर्सी की तस्वीरें लेकर काहिरा में रिपब्लिकन गाड्र्स क्लब की ओर रैली निकाली। ऐसा बताया जा रहा है कि मुर्सी बुधवार रात से इसी क्लब में नज़रबंद हैं।स्थानीय मीडिया के अनुसार सैनिकों की चेतावनी के बावजूद भीड़ ने गाड्र्स मुख्यालय में हमला करने की कोशिश की जिसके कारण सैनिकों को गोली चलानी पड़ी। सैनिकों ने पहले हवा में और फिर प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाई जिसके कारण चार प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए।