मेक्सिको करेगा दीवार का भुगतान-ट्रंप

0

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश की दक्षिणी सीमा पर दीवार बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा है कि यह बेहद जरूरी है और मेक्सिको को ही इसके लिए भुगतान करना पड़ेगा. व्हाइट हाउस में सोमवार को ट्रंप ने रिपोर्टर को बताया कि हमें दीवार की जरूरत है. यह अनिवार्य है. हम तत्काल इसके लिए अमेरिका की तरफ से इस पर खर्च कर सकते हैं, लेकिन अाखिर में मेक्सिको  को ही इस दीवार के खर्च का भुगतान करना पढ़ेगा. उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौता नाफ्टा का जिक्र करते हुए ट्रंप ने इसे सबसे खराब व्यापार समझौते में से एक करार दिया है.

ट्रंप ने साथ ही कहा कि यह उनके मेक्सिको के साथ किए गए अभी तक के सबसे बड़े समझौतों में से एक है हालांकि यह अभी तक के  सबसे खराब व्यापार समझौते में से भी एक है. नाफ्टा दुनिया में कहीं भी कभी भी किए गए सबसे खराब व्यापार समझौते में से एक है. उन्होंने अपनी बात में आगे यह भी कहा कि और मैं समझा सकता हूं कि मेक्सिको के लिए क्या मुश्किल है, हो भी क्यों न क्योंकि उन्होंने इसे अपना जरिया बना लिया है.

बता दें कि नाफ्टा उत्तरी अमेरिका में एक त्रिपक्षीय व्यापार गुट बनाने के लिए कनाडा, मेक्सिको और अमेरिका द्वारा हस्ताक्षरित एक मुक्त व्यापार समझौता है जिसपर ट्रंप ने जोर दिया कि मेक्सिको ही इस दीवार निर्माण में होने वाले खर्च का भुगतान करेगा.

उन्होंने कहा कि दीवार के लिए भुगतान मेक्सिको करेगा. यह प्रतिपूर्त के जरिए हो सकता है. हमें दीवार की जरूरत है. मेक्सिको में अपराध की बहुतायत है. एक कारण यह भी है जिसकी वजह से हमें दीवार की जरूरत है वहां से बहुत अधिक मात्रा में मादक पदार्थ अमेरिका लाए जा रहे हैं. खास कर पिछले तीन चार साल में इसमें बहुत तेजी आई है. इस दीवार के बनने से इस पर रोक लगाई जा सकेगी.