मेक्सिको के प्रशांत तट के नजदीक शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई।
अमेरिका के भूगर्भीय सर्वेक्षण केंद्र ने बताया नॉर्दर्न-ईस्ट पैसिफिक में स्थानीय समय के अनुसार शाम चार बजकर 40 मिनट पर महसूस किए गए भूकंप का केंद्र मेक्सिको के पूर्वोत्तर शहर अकापुल्को से 1026 किलोमीटर दूर और धरती की सतह से 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। साथ ही सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की गई है।