चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को एक बार फिर से चीन का राष्ट्रपति चुन लिया गया है. दूसरी बार राष्ट्रपति चुने जानें और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी का प्रमुख चुने जाने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी ने जिनपिंग को बधाई दी हैं.
ट्रंप ने फोन कर दी बधाई
एजेंसी की खबर के मुताबिक, ट्रंप ने जिनपिंग से फोन पर बात करने के बाद ट्वीट कर यह जानकारी दी. ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा, ‘चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से उन्हें उनकी असाधारण सफलता पर बधाई देने के लिए बात की. उत्तर कोरिया और व्यापार जैसे दो बेहद महत्वपूर्ण विषयों पर भी उनसे बात की.’
यह फोन कॉल ऐसे समय में किया गया, जब जिनपिंग ने औपचारिक रूप से दूसरी बार राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाला है और उनके विचार पार्टी के संविधान में लिखे गए हैं. इस जीत ने उन्हें देश के संस्थापक माओ त्से-तुंग के बराबर ला खड़ा कर दिया है. वह दूसरी बार सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख भी चुने गए हैं.
भारत-चीन संबंध को मजबूत करने के लिए उत्सुक
वही पीएम मोदी ने कहा कि वह भारत-चीन संबंध को आगे और मजबूत करने के लिए उत्सुक हैं. मोदी ने चीन के लोकप्रिय माइक्रोब्लॉग वीबो पर अपने संदेश में कहा, सीपीसी महासचिव के रूप में फिर से चुने जाने के लिए राष्ट्रपति जिनपिंग को बधाई. मोदी का संदेश अंग्रेजी और मन्दारिन दोनों भाषाओं में पोस्ट किया गया.